Header Ads

500, 2000 note come out tomorrow. new rs 500 rs 2000 notes all you need to know

कल से बाजार में आ जाएंगे 500-2000 के नए नोट, जानें कैसा दिखेगा




नई दिल्ली: आज से 500 रुपये और एक हजार रुपये का नोट चलना बंद हो गया है. अब कल से पांच सौ का नया नोट और दो हजार रुपये का नोट बाजार में आ जाएगा. नए नोटों को महात्मा गांधी न्यू सीरीज ऑफ बैंक नोट्स के नाम से जाना जाएगा.
कल रात 8 बजे पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 500 और 2000 रुपये के नए नोटों को जारी किए जाने का ऐलान किया और कुछ देर बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल और आर्थिक मामलों के सचिव ने इन नए नोटों की तस्वीर भी दिखाई.


ऐसा दिखेगा 500 रूपये का नया नोट

500rs new note come out

यह नोट मौजूदा करंसी के मुकाबले पूरी तरह अलग हैं. ये इस तरह से तैयार किए गए हैं, जिनसे इन्हें कॉपी करना मुश्किल होगा. हरे रंग वाले 500 रुपए के नए नोट पर आगे की तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है, पीछे की तरफ स्वच्छ भारत अभियान का लोगो और लाल किले की तस्वीर है. ये नोट साइज में पहले के मुकाबला छोटा होगा.


ऐसा दिखेगा 2000 रूपये का नोट

new 2000 rupee note


जबकि दो हजार रुपये का नया नोट पिंक यानी गुलाबी रंग का होगा. इसमें आगे की तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है जबकि पीछे की तरफ मंगलयान की तस्वीर होगी. साथ ही स्वच्छ भारत अभियान का संदेश होगा. इसका साइज भी छोटा होगा.
सरकार कह रही है कि काले धन और जाली करेंसी पर लगाम के लिए 500 और एक हजार के पुराने नोट बंद किए गए हैं. लेकिन कांग्रेस ने 2 हजार के नोट पर सवाल उठाए हैं, कहा है कि अगर एक हजार के नोट से काला धन जमा हो रहा था तो 2 हजार रुपये का नोट लाने की जरूरत क्या थी. लेकिन आर्थिक मामलों के सचिव ने कहा है पुराने नोट हटने से रुपये का अवमूल्यन हुआ है इसलिए भी 2 हजार रुपये का नोट जरूरी था.


Click Here to watch funny jokes on ban of 500 and 100rs note.



No comments:

Copyright © 2016 MS INFOTECH. Powered by Blogger.