Header Ads

अगर आपके पास आये WhatsApp वीडियो कॉलिंग का यह इंवाइट, तो हो जाएं सावधान!

अगर आपके पास आये WhatsApp वीडियो कॉलिंग का यह इंवाइट, तो हो जाएं सावधान!



whats video calling fraud आज के ज़माने में अगर किसी के पास स्मार्ट फ़ोन है और वो वॉट्सऐप को यूज़ न करता हो ऐसा संभव ही नहीं है. वॉट्सऐप आजकल लोगों के लिए कम्युनिकेशन का सबसे सस्ता और अच्छा माध्यम बन गया है. आये दिन खबरें आती रहती हैं कि वॉट्सऐप ने अपने ऐप में लोगो की सहूलियत को देखते हुए कुछ बदलाव किये हैं. आपको बता दें कि इसी हफ़्ते वॉट्सऐप ने अपने यूज़र्स के लिए वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू की थी.
Source: navbharattimes






लेकिन अभी एक नई ख़बर आ रही है कि दो तीन दिन के अन्दर ही स्‍पैमर्स ने इसके माध्यम से लोगों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. जिसके लिए स्पैमर्स ने एक स्‍पैम वेबसाइट भी तैयार की है.
आपको बता दें कि 15 नवंबर को वॉट्सऐप की यह सुविधा शुरू होने के बाद से ही यूज़र्स के पास वीडियो कॉलिंग से जुड़े इन्विटेशन लिंक आने शुरू हो गए थे. जब कोई यूज़र इस लिंक पर क्लिक करता है, तो वह एक वेबपेज पर पहुंच जाता है और यहां से इस नए फीचर को ऐक्टिव किया जा सकता है.
अब इस फ़ीचर की आड़ में जो स्‍पैम मेसेज भेजे जा रहे हैं, उनमें ऐसा कहा जाता है- 'आपको वॉट्सऐप वीडियो कॉलिंग फ़ीचर को ट्राई करने के लिए इन्वाइट किया जाता है. इस फ़ीचर को सिर्फ़ वही लोग ऐक्टिव कर सकते हैं, जिन्‍हें इन्विटेशन मिला है.' जैसे ही कोई यूज़र इस लिंक पर क्लिक करता है, वह एक वेबसाइट पर पहुंच जाता है, जो स्‍पैम होने के बावजूद स्पैम जैसी नहीं दिखती.
whats video calling fraud

इस पूरी वेबसाइट को इस तरह डिज़ाईन किया गया है कि कोई भी धोखा खा सकता है. जैसे ही आप इस फ़ीचर को इनेबल करने वाले लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आप एक नए पेज पर पहुंच जाते हैं, जहां यूज़र वेरिफिकेशन की ज़रूरत होती है. यहां पर आपसे कहा जाता है कि इस फ़ीचर को इनेबल करने के लिए आपको अपने चार और दोस्‍तों से इस लिंक को शेयर करना होगा और उन्‍हें इन्वाइट करना होगा. जैसे-जैसे आप इस लिंक पर आगे क्लिक करते जाते हैं, आप स्‍पैम के दायरे में आते जाते हैं और यह आपको हैकिंग का शिकार बना सकता है.

वॉट्सऐप के वीडियो कॉलिंग फ़ीचर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन पर वॉट्सऐप को Google Playstore या Apple Store में जाकर अपडेट करें, जैसे ही ये अपडेट हो जाएगा, आपके वॉट्सऐप में ये फ़ीचर इनेबल हो जाएगा.

No comments:

Copyright © 2016 MS INFOTECH. Powered by Blogger.