Header Ads

पहला Computer, Spaceship का Engine और ऐसी ही 10 विचित्र चीज़ें मिली हैं समुद्र की गहराइयों में

पहला Computer, Spaceship का Engine और ऐसी ही 10 विचित्र चीज़ें मिली हैं समुद्र की गहराइयों में

पृथ्वी का 71 प्रतिशत भाग समुद्र है. ऐसा माना जाता है कि अभी हम समुद्रों का केवल 5 प्रतिशत हिस्सा ही ठीक से जान पाए हैं, बाकी हिस्सा अब भी हमसे अनजान है और अपने अन्दर जाने क्या-क्या रहस्य समेटे है. समुद्र में केवल मछलियां ही नहीं होतीं, बल्कि कई राज़ भी दफ़न होते हैं. समुद्र की अथाह गहराइयों में मिली हैं कुछ अजीबोगरीब चीज़ें, जैसे कि दुनिया का सबसे पहला Computer और Apollo 11 का Engine.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं, समुद्र से मिली सबसे विचित्र चीज़ों के बारे में.


1. Original Computer, Antikythera Mechanism


गोताखोरों ने साल 1900 में, एक डूब चुके जहाज़ का मलबा टटोलते हुए दूसरी शताब्दी में बनाया गया पहला Computer निकाला था. ये यंत्र ग्रहों की चाल पर नज़र रखने के काम आता था.

2. Apollo 11 Engines


2013 में Apollo 11 के F-1 Rocket Engines समुद्र में पाए गए थे. ये ढूंढने वाला कोई और नहीं, बल्कि Amazon के Boss Jeff Bezos थे. Spaceships के ये Parts 1969 से समुद्र में पड़े थे.

3. Baltic Sea से मिला एक अनजान उपकरण


2012 में एक Swedish Diving Group द्वारा Baltic Sea के तल से खोजा गया Star Wars के Millennium Falcon जैसा दिखने वाला एक अनजान उपकरण आज भी एक रहस्य बना हुआ है. कुछ लोगों का कहना है कि वो अन्तरिक्ष की किसी और दुनिया से गिरा है.

4. Cleopatra का लुप्त हुआ शहर Alexandria


1,600 सालों से लुप्त Alexandria के अवशेषों को 1988 में Archaeologists ने समुद्र से खोज निकाला

5. Galilee के समुद्र से मिला रहस्यमय गोल पत्थर


2003 में वैज्ञानिकों को Sea of Galilee से एक विशाल पत्थर मिला था, जिसका वज़न 60,000 टन था. ये Basalt Rocks से बना था और आकार में Stonehenge का दोगुना था. Archaeologists का मानना है कि वहां कोई प्राचीन कब्रिस्तान हो सकता है.

6. लुप्त हो चुका Heracleion शहर


मिस्त्र का Heracleion शहर 1,200 साल पहले गायब हो चुका था. पानी के 150 फीट नीचे Archaeologists को इस शहर में कुछ सोने के सिक्के, एक 16 फीट की मूर्ति और समुद्र में डूबे 64 जहाज़ों के अवशेष मिले.

7. समुद्री मकड़ियां


आठ पैरों वाली ये मकड़ियां समुद्र में पायी जाती हैं. ये कई घंटों तक पानी में रह सकती हैं. 

No comments:

Copyright © 2016 MS INFOTECH. Powered by Blogger.