Header Ads

क्‍यों होते हैं कीबोर्ड के F और J बटन पर उभार - Why there is small line on F and J button in Keyboard


 क्‍यों होते हैं कीबोर्ड के F और J बटन पर उभार - Why there is small line on F and J button in Keyboard


कंप्यूटर  और लैपटॉप  के  को ध्यान से देखें तो आपको F और J letter पर थोड़ा सा उभार या एक छोटी सी Line दिखेगी, असल में यह लाइन या उभार टाइपिंग करने वाले यूजर्स को लिये होती है जो की-बोर्ड को बिना देखे टाइप करते हैं, जी हॉ बिना देखें |


जब आप अच्‍छे से टाइप सीख जाते हैं तो आपको की-बोर्ड देखने की जरूरत नहीं रहती है और जब आप की-बाेर्ड नहीं देखेंगे तो आपको यह पता नहीं लगा पायेगें कि आपकी उंगली किस बटन पर रखी है, अच्‍छे टाइपिस्‍ट की-बोर्ड पर अपनी उंगलियां रखते हैं तो ये लाइन्‍स और उभार उनको यह बताते हैं कि F और J बटन कहॉ पर हैं इससे उनको अपनी उंगलियां की स्थिति का पता चलता है और टाइपिंग करते समय आपकी उंगलियां अगर सही बटन पर हों तभी आप अच्‍छे सेे टाइप कर पायेगें। बस उनको इन उभारों से बटनों का पता चलता है और वह बिना देखे भी टाइप कर पाते हैं। 


The bumps or nipples found on the F and J keys on the keyboard helps users correctly position their left and right hand on the keyboard without having to look at the keyboard. For example, without looking at your keyboard you should be able to feel the keyboard and correctly position your left index finger on the F and the right index finger on the J. From this position, you should be able to locate the remainder of the keys on the keyboard.

No comments:

Copyright © 2016 MS INFOTECH. Powered by Blogger.