Header Ads

Rs.10 bank, shopkeepar, auto driver can not Refuse to accept coins, could be the case


बैंक, दुकानदार, ओटो ड्राईवर नहीं कर सकता 10 रु. के सिक्कों को लेने से इनकार, हो सकता है केस


10 rs coin



वडोदरा, सावली - दस रुपए के नकली सिक्कों के कारोबार ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली, हरियाणा और बिहार में नकली सिक्कों की चार फैक्ट्रियां पकड़ी गईं। खुलासा हुआ कि बड़े पैमानों पर सिक्कों का गोरखधंधा हो रहा है। खबर यह भी है कि नकली सिक्कों की वजह से लोगों ने 10 के सिक्कों का लेन-देन तक बंद कर दिया। हालांकि यह आरबीआई के नियमों के मुताबिक़ गलत है। 


जानें क्या कहता है कानून...

- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 10 रुपए के सिक्के पूरी तरह चलन में हैं।
- अगर कोई इसे लेने से मना करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। 
- 10 रुपए का सिक्का पूरी तरह से वैध है, लोग लेनदेन में इसका खुलकर इस्तेमाल करें।

- सिक्के लेने से इंकार करने पर धारा 489(ए), 489(ई) और आईपीसी की धारा 121 के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
- आईपीसी की धारा 121 मतलब: भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध करना या युद्ध करने का प्रयत्न करना या युद्ध करने का दुष्प्रेरण करना




बैंक के सिक्का लेने से मना किया तो आरबीआई से शिकायत

- रोहतक में 10 रुपए के सिक्के लेने से मना करना स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की काठ मंडी शाखा के कैशियर के गले की फांस बन गया।
- रिजर्व बैंक द्वारा 10 के सिक्के बंद करने का हवाला देते हुए कैशियर ने रोहतक की रहने वाली अनीता रानी से 50 सिक्के लेने से मना कर दिया।
- मामला 3 अक्टूबर का है। अनीता ने इसकी शिकायत आरबीआई और एसबीपी के आला अफसरों से की।
- बैंक के एजीएम नरेंद्र गोयल के मुताबिक कैशियर द्वारा सिक्के न लेने की शिकायत की जांच शुरू कर दी गई है।
- जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। बैंक सिक्के लेने से मना नहीं कर सकता।
- उधर, पंजाब नेशनल बैंक, रोहतक की चीफ मैनेजर रंजना खरे ने बताया कि कोई भी बैंक 10 रुपए के सिक्के लेने से इनकार नहीं कर सकता।
- उन्होंने कहा, रिजर्व बैंक की ओर से हमारे पास ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं मिली है, जिसमें सिक्के लेते समय उसकी असली-नकली की जांच की जाए।
हरियाणा में पकड़ा गया था गिरोह
- 10 रुपए के नकली सिक्कों के कारोबार नेपाल से शुरू होकर दिल्ली से होता हुआ हरियाणा तक फैल चुका है।
- लेकिन, अभी तक इस गोरखधंधे के सरगना दिल्ली के लुथरा बंधु पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
- दिल्ली पुलिस नकली सिक्कों के मुख्य सरगना लुथरा बंधुओं को पकड़ने के लिए नरेश के पार्टनरों रविंद्र चावला व राजेश लांबा को साथ लेकर छापेमारी कर रही है।

- दाेनों आराेपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को दिल्ली के उत्तम नगर व हरियाणा के करनाल में छापेमारी की है, लेकिन पुलिस को दोनों ही जगहों पर कुछ हाथ नहीं लगा।


अब जाने केसे पहचाने नकली और असली सिक्को को

तस्वीरो के जरिये पहचाने असली ओर नकली सीक्को मे फर्क 

original vs fake 10 rupee coin




real 10 rupee coinfake 10 rupee coin




diffrent between original vs fake 10 rupee coin


ब्लोग और तसवीर को सभी तक पहोचये ताकि लोगो मे 10 के सिक्को को लेकर उल्ज़न ना हो. 

No comments:

Copyright © 2016 MS INFOTECH. Powered by Blogger.